Wednesday, November 25, 2009

कुछ और वक्त ठहर जाते


अभी उनसे मिल के आया था

फ़िर मिलने को दिल मचल उठा है

कुछ और वक्त ठहर जाते ऐ जालिम

कहते कहते अश्क झलक उठा है




वीरान था यह दिल

तुमने फ़िर से रंग भर दिया है

मेरी जिंदगी का हर पल

तेरी यादों से फ़िर महक उठा है



सोचता था कभी

तनहा न रह जाऊ

लेकिन तुमने जिंदगी में आके

महफ़िल में जाना सिखा दिया है



आंखे बंद कर ली है मैंने
अब तो बस इंतज़ार है तेरे आने का

कुछ और वक्त रुक जाते ऐ जालिम

कहते कहते अश्क झलक उठा है

Sunday, November 22, 2009

ख़ामोशी



में तेरी गली से


खामोश गुजर जाऊंगा


बदनाम न हो जाए तू


इस डर से आवाज़ न लगाऊंगा


ख्वाब में जो तू आएगी


चुप चाप में तुझको देखूंगा


नींद न टूट जाए कही


इस डर से आवाज़ न लगाऊंगा


जो तू मिल जाए अकेले में


इधर उधर हो जाऊंगा


सर्फ़िरा न समझ ले तू


इस डर से आवाज़ न लगाऊंगा

जिस रोज़ देखेगी तू


कुछ वक्त ठहर जाऊंगा


आंशुओं से सब कह जाऊंगा


पर बदनाम न हो जाए तू


इस डर से आवाज़ न लगाऊँगा






Wednesday, October 21, 2009

तू वीर है


बजुओ में जब बल है

किस्मत को क्यों कोसता है

हाथो की लकीरों को क्यो देखता है

कमजोर नही तू वीर है तू वीर है


तूफानों को चीरकर

मुसीबतों को पीछे छोड़ के

आगे निकल तू भीड़ से

कमजोर नही तू वीर है तू वीर है


हिम्मत दे जाए जवाब

लगे टूटता सा सपना

हौसला मत खोना अपना

कमजोर नही तू वीर है तू वीर है

आंख तेरी भर आएगी

सामने मंजिल जब पायेगा

तब तू सब से कह पायेगा

कमजोर नही में वीर हूँ में वीर हूँ

Sunday, October 11, 2009

बात जब की हैं

बूंदों ने था तुझको भिगोया
रोम रोम था तेरा खोया
बात जब की है
आंखों ने की थी शरारत
अदायों में थी हरारत
बात जब की है
पास था मैंने तुझको बुलाया
पलकों को था तुने झुकाया
बात जब की है
कुछ कहते कहते होठ चुप हो गए
ना जाने किस शर्म हया में तुम छुप गए थे
बात जब की है
आज फिर वोह मौसम आया है
जो ना में कह पाया था
बात जब की है
ना तुम कह पाये थे
क्या तुमने दिल में छुपाया था
बात जब की है
जब भी हम तनहा थे
आज भी तनहा है
सच आज भी है


Thursday, October 8, 2009

आंसू




बदनाम तो हम पहले भी थे


पर इतने न थे


तुमने जो इल्जाम लगाये


उसमे मिले गम भी कम न थे






साहिल पर बैठकर देखा था


रेत पर लिखे नामो को मिटते हुए


आज जो देखा मिटते हुए अपना नाम


आंखों से निकले आंसू भी कम न थे




बेवफा हम को कहके


आप ख़ुद को बचा गए


आज अकेले है हम लेकिन


दाग तेरे दमन में भी कम न थे




Wednesday, July 29, 2009

रिसेसन



बाबा मेरा कल्याण नही हो रहा
घर वालो का भरण पोषण नही हो रहा है
बाबा सब्र कर हाथ दिखा
यह क्या भाग्य रेखा की जगह ,
रिसेसन की रेखा
जैसे ही देखा
बाबा ने सोचा दक्षिणा नही दे पायेगा
लेकिन बिना लिए भगा दिया ,
मेरा धंधा रिसेसन का शिकार हो जाएगा
सोचकर बाबा बोला
चल यह घड़ी उतार दे
लेकिन बाबा,
लेकिन परन्तु कुछ नही
उतार दे तेरा समय तो वैसे ही ख़राब चल रहा है
अब अपनी समस्या बता
क्या तेरे साथ है घटा
बाबा जब से फायर हुआ हूँ
जी मचल रहा है
मचलेगा क्यों नही
चैटिंग जो नही कर पा रहा है
नौकरी से ज्यादा कन्या का मिलन तड़पा रहा है
नही बाबा नौकरी का रास्ता दिखाऊ
बाबा बेवकूफ मेरी जगह किसी
एचआर की कन्या को हाथ दिखाओ
चैन अंगूठी बेचके उसके ऊपर खरचा कर आओ
यहाँ से जल्दी भाग जाओ
तथास्तु तथास्तु तथास्तु !

Thursday, April 16, 2009

life's perspective


Life’s Perspective

Generally we all are influenced by person’s wealth, profession, smart appearance but one should not forget that “fine feather’s do not make fine birds.”

But at first instance we cannot get these things, things will come up after the insensible step had been taken by us. Till you think your journey was so melancholy, you are too late to come back in your earlier life, and these journeys make sudden and desolating changes in our mind.

You can get rid of this problem, think what the things are holding you back with negativity. Try to find out the problem which enforcing you and then see the aspects of the problem you can control over and you can change.

You will analyze the biggest fear of your life is accepting the necessity of making a change. But life is consistently encouraging us to recognize the immense potential that resides with in each and everyone us but we are prevaricating our self and this is how we are wasting our potential, power which can be used for Universal welfare and development.

Just performing your duties is not enough, what really matters are the intentions behind your actions/duties. We succeeded to meet our intended life path and the relevance is in what amount of growth that we were capable of achieving in that lifetime .As written in Geeta “You have a right to perform your prescribed action,but you are not entitled to the fruits of your action.Never consider yourself the cause of the results your activities,and never be associated to not doing your duty."

Once you are capable of discover the difference between getting your work done by good intention and bad intention you will see the work done by bad intention will provide you ephemeral pleasure while with good intention you will get eternal pleasure." It makes all the difference whether one sees darkness through the light or brightness through the shadows”.


Remember:
The most powerful communication: Prayer
The most worthless emotion: Self-pity
The worst thing you can lose: Self-respect
The most satisfying work: Helping others
The greatest asset: Faith and true love
The most powerful force in life: Love
The greatest teacher: adversity and experience
The greatest joy: Giving
Pain is inevitable. Suffering is optional. ~M. Kathleen Casey

The best prophet of the future is the past.

So undo all the past actions you did by taking insensible steps in future and let your journey full of joys, happiness .

Monday, March 23, 2009

वार्तालाप


एक लड़की दूसरी लड़की का शादी से पहले का

फोटो देखा रही थी हाय तू कितनी पतली थी पहले

हाँ पहले खून चूसने को नहीं मिलता था

अब हर रोज़ चुस्ती हूँ अपने पति का

शोले आज


कालिया बिना कुछ लिए वापस आ जाता है ,
बहुत निराश है ।
गब्बर : कितने आदमी थे
कालिया: पिछले2८-२९ साल से दो है यह कितनी बार बताए
गब्बर : और तुम सुअर के बच्चो तुमने क्या सोचा
कालिया : यही सोचा ख़ुद तो यही बैठा रहता है ,
यहाँ दो नाली पकडा के कहता है अनाज ले आओ,
जाके के देखो वोह रामगढ वोह पुराना नही है ठाकुर टेक्नोलॉजी ले आ है
ऐ के ४७ ले के बैठे है दोनों ,कभी जाके के देखो हेकडी निकल जायेगी।
गब्बर: अरे ओह संभा कितना इनाम राखी है हम पर
संभा :घंटा इनाम राखी है पिचले २९ सालो से ५०००० है ,
सोचा था जिस दिन ५० का ५० लाख होगा तुमको गोली मार के .....
लेकिन हुआ क्या recession ने ५०००० का ५००० कर दिया है अरे
तुम हमको अब फायर कर दो समझे
गब्बर: चुप हो जाओ तुम को पता है आज भी 'पचास पचास
कोस दूर गाओं में जब कोई बच्चा रोता है तो माँ कहती है सोजा गब्बर आ जायेगा
कालिया का सब्र टूथ जाता है पिचले २९ सालों से सुन रहा हूँ ,
अब ५ मीटर तक भी बच्चा नहीं रोता ,वैसे भी तुमने जय वीरू की
शादी नहीं होने दे बच्चे कहा से आयेंगे , वह बुददो की भीड़ जमा है ,
कोई बच्चा बच्चा नहीं रोता . अब तू बैठ के रो हम जा रहे है
recession है जब इनाम ५० लाख हो जाए तो भुलाना .

Thursday, March 19, 2009

Eternal Love








Eternal Love

As we all are going through lot of changes now a days , that can be seen on everybody’s face , but sometimes circumstances are such that they creates a inexorable conditions as a result because of dilemma’s and illusion’s we are forced to do errors . And this happens because the name of God has gone with the wind during the days full of enjoyment, and we forget everything for our venerated spiritual customs.


At last when lot of unfavorable conditions are standing before you we started to curse the God ,why did u do this with me , but God has never asked the poor fellow , why did you forget me in your comfortable days full of enjoyment. But that time we all are full of anger because of money and power and we have the absolute fidelity, love, devotion to whom who is fulfilling our materialistic things not for the God .


And we forget the respect of God in spite of that we show anger towards him but fact is that the more you hate him the more he loves you , but we are not aware of his this fact .
Once you get rid of your anger, it was a good riddance and from the very that day you will see the eternal love of God, and you will analyze how false you were.


But still one can have the time to repent for all past activities that he did deliberately or undeliberately because the eternal love that you can have with anyone is only God even not your family members can provide you great feeling of eternal love that you can have under the foot of God, and then try to peep in your heart and retrospect all of your good deeds and bad deeds of life separately.


You will see lot of darkness one side and other side you will see a little bit of light that you have hidden in one part of your heart and you will be surprised seeing this because you were expecting the ray of happiness as you have the money, power and you did everything for your family by hook and crook.

But my dear when you will spent couple of moments in your heart then you will analyze that darkness was your anger, your mistakes, wrong paths which you follow because of money , power and to look after your family , but do not worry you are not late let the light mix (that you have hidden in one part of your heart) with the dark part of your heart, again you will astonished seeing that , a little bit of light eradicate all the darkness of your heart.


Ah, do not be surprised my dear actually now you have been enlightened by the truth of life and love because earlier in your life you had never analyzed your work but since now you are in the right path of your life, having a eternal love of god with you and because of this love all the bad evils of life has gone away and now you have gone into the orbit. (happiness)


Precisely speaking thing is that one has to leave the attachment of love with money, fame, power and family .Of course family too because once you have given all necessary things to your wife (comfortable life), children (education & marriage) , its suffice from your side .Now let them live their life’s.


Generally earlier days people listened their inner voice before starting their new work because for them inner voice is not their voice it’s the voice of almighty who gave them the power to analyze and segregate the right and wrong path of their job even knowing that choosing the wrong path they can complete their job early , they did not follow that path because we are here for helping the mankind, by choosing the wrong path we can get our things soon ,but it will demolish the relationship between the human and nature.


Actually their vision was clear they know that we all are living in kalyug , and in this kalyug one can get materialistic things easily by destroying the sentiments, emotions, desire , dreams of other. But this is the shortest path this was clear in their mind, which was showing the path of hell and that’s why, they never let the kalyug to rule in their minds. And they were well aware of this thing that choosing the right path means lots of trouble. But they took the troubles as hurdles of life, which they had to clear without diverting their mind. Because once they clear all these troubles, they are very near to the God. And doing the job for the sake of mankind means you are near the process of salvation.

We can satiate ourselves by the fervent love for human beings and nature which is directly proportional to the eternal love of God. This will be seen as indefatigable, reverential, perpetual process. And one day you will see a caprice in yourself.



God Bless You

Wednesday, March 18, 2009

जख्म



लिखना चाहता था प्रेम कहानी


पर दर्द बयाँ कर बैठा


बरसानी थी बादलों से बरसात


पर अश्क बहा बैठा





उसकी आंखों में एक चमक नज़र आती थी

जो उसकी खफा में वफ़ा दिखाती थी

कातिल हँसी उसकी फूल खिलाया करती थी

बस इसी तरह नज़रो में बसाया करती थी


हर रोज़ बेवफाई का जख्म दिया करती थी


शाम को जुल्फों के साये में मरहम लगाती थी


मेरी आँखों को बस वफ़ा नज़र आती थी



पर धोखा देती रही हर दफा तुझको ऐ अंजान

आलम यह है अब जाम भी पिया नही जाता

और उसके बिना जीया भी नही जाता

फर्क नज़र आता है उसके प्यार में


फ़िर क्यों बैठा अनजान उसके इंतज़ार में








विज्ञान




मास्टर जी कहते हैं
पढ़न है बस तुमको विज्ञान
वरना अधुरा है तुम्हारा ज्ञान
सिखा लो नुटन से
पडो विज्ञान पुरे मन से
नुटन की तरह करो विज्ञान का अध्यन
इसी बात पर हो गई मास्टर जी से अनबन
हमने कहा नुटन तो आलसी था
घर से भागकर पेड़ के नीचे सोता था
न जाने किन खायालोँ में खोया रहता था
मास्टर जी ने कहा चुप करो
नुटन ने बताया चीजे नीचे क्यों गिरती हैं
हमने कहा
उसने यह बताया सेब नीचे क्यों गिरता है
तब लोगो ने समझाया
उसको प्यार से बताया
सेब नही साडी चीजे नीचे गिरते हैं
मास्टर ने घूर के हमको देखा
गुरितवाकर्सन नही पड़ा
हमने कहा गुरु का आकर्सन
शाहरुख की मूवी में हूँ ना में देखा है
जिसमे सुस्मिता को देखकर शाहरुख
बार बार नीचे गिर जाया करता था
हमारा इतना कहना था
मास्टर जी का पारा ऊपर चड़ना था
एक प्रसन हम पर आना था
उससे पहले फ़िर वोह बोले
एडिशन की तरह पडो विज्ञान
जिसने जग में उजाला करके
किया नाम महान
अब बताओ तुम एक वैज्ञानिक का नाम
मैं बोला अमिताभ बच्चन
उसने बताया जिसकी बीबी गोरी
उसका बड़ा नाम है
कमरे में बिठा दो
आपके एडिशन का क्या काम है
वोह एडिशन से भी महान है

आहट


हर आहट पर मैं

आँखें बंद कर लेती हूँ

कही तुझे नज़र न लग जाए

रूह मिलने से पहले

वक्त


इससे पहले यह वक्त

रेत की तरह हाथ से फिसल जाए

आ मेरे महबूब

इन दूरियों को नजदीकियां बना ले

तड़प


वरसो से तड़प रही थी

किसी के इंतज़ार में

आज करार आया दिल को

उसे देखने के बाद

इंतज़ार


ठहरी हुई हैं मेरी आँखें
एक नज़र तुझे देखने के लिए
पत्थर न हो जाए कही
तेरे दीदार से पहले

ममता




जब में तीन साल का बच्चा था


माँ से आंख बचाकर भाग कर


रेत में खेला करता था


माँ की आवाज़ सुनकर


इधर उधर चुप जाया करता था


शाम को घर जाते वक्त


सोचकर माँ ठंडे पानी से निहलायेगी


थोड़ा डर जाया करता था


निहलाते -२ वो मुझ को डाटा करते थी


लेकिन मेरी चोट देखकर


उसकी आंख भर आया करती थी


और में उसके सीने से लगकर


तूतली जवान से कहता था


अब नही करूँगा और तंग


लेकिन सुलाना मुझे अपने संग


सुनकर माँ दिल भर आया करता था


लेकिन में अगले दिन फ़िर भाग जाया करता था


इसी तरह में उसको सताता था


जब में तीन साल का बच्चा था


रेत में खेला करता था


रेत में खेला करता था


anjaan