Saturday, July 13, 2013

मैं कसमे नहीं खाता

कभी मुझसे तुम दूर नहीं जाना 
मैं कसमे नहीं खाता 
पर तुम्हे भूल नहीं पाता

मैं कुछ भी नहीं कहता 
तुम यह न समझाना 
तुम्हे प्यार नहीं करता

मैं कसमे नहीं खाता 
पर तुम्हे भूल नहीं पाता

तेरी याद आने पर मैं
कब कब नहीं रोया
मुझे याद नहीं आता

मैं कसमे नहीं खाता
पर तुम्हे भूल नहीं पाता

मैं जीते मर लूँगा

कह देना मुझे भूल जाओ
में कोिशश कर लूँगा
पर बेवफा न कहना मुझको
मैं जीते मर लूँगा 

तुझको में बदनाम न होने दूंगा 
सारे इलज़ाम मैं खुद पे लूँगा
पर बेवफा न कहना मुझको
मैं जीते मर लूँगा 

चैन से तुम सोना
मैं यादों से तेरी तोवा कर लूँगा
पर बेवफा न कहना मुझको
मैं जीते मर लूँगा

मुझको देखकर तुम आँखें फेर लेना
मैं यह दर्द सह लूँगा
पर बेवफा न कहना मुझको
मैं जीते मर लूँगा
                                       -अंजान