इतना प्यार करना है
हर पल साथ रहे तू
इतना प्यार करना है
यू ही हंसती रहे तू
इतना प्यार करना है
आंख में आये न आंसू
इतना प्यार करना है
दिल मे तेरे अहसास हो मेरा
की तेरी आंख का आँशु बन जाऊ
इतना प्यार करना है
कांटो पर खुद सोके
तुझे फूलो की सेज पर सुलाना है
इतना प्यार करना है
तू जब भी मुझको पुकारे
तेरा दर्द लेके खुशियाँ दे जाऊ
इतना प्यार करना है
चल दोनों चाँद पर चल के रहते है
सितारों से तेरी मांग मै भर दूं
इतना प्यार करना है
हर पल साथ रहे तू
इतना प्यार करना है
इतना प्यार कर