Friday, February 5, 2010

जाते हो तो जाओ


जाते हो तो जाओ
खुश रहना
पर मुझे इतना याद तो न आओ

देखते थे जब भी तुमको हम
आँखें रहते थे मलते
देखा था शायद पहली बार
ज़मी पर किसी परी को चलते

जाते हो तो जाओ
खुश रहना
पर मुझे इतना याद तो न आओ

देखेते थे चाँद को जब भी
उसको चिडाया करते थे
तुझसे हसी है मेरा महबूब
कहकर उसको इतराया करते थे

जाते हो तो जाओ
खुश रहना
पर मुझे इतना याद तो न आओ

जुल्फों का तेरे चहरे पर पर्दा
देखा है हमने जुल्फों के झरोके से
तेरा पलके झुकाकर शरमाना
हमसे नज़रें चुराना

जाते हो तो जाओ
खुश रहना
पर मुझे इतना याद तो न आओ

दिल रोज़ पहुँच जाता है
गली के उस मोड़ पर
जहाँ तू गयी है
अपनी यादें छोड़ कर

जाते हो तो जाओ
खुश रहना
पर मुझे इतना याद तो न आओ