कली थी मैं फूल बनने से पहले क्यों मुरझा दिया
माँ मुझे क्यों बालिका बधू बना दिया
क्या में आँगन में खेलती अच्छी नहीं लगती थी
क्यों अपनी चिरिया को आँगन से उड़ा दिया
माँ हम तुम तो संगी सहेली थे, सुख दुःख में साथी थे
एक ही क्षण में कैसे मुझे पराया बना दिया
नए घर में न जिद कर सकती हूँ , न हँस सकती हूँ , न खेल सकती हूँ
क्यों मेरा बचपन छीन लिया
जब मुझको पढना था , कुछ आगे बढना था
बालिका बधू बनाकर क्यों मेरे सपनो पर विराम लगा दिया
- अंजान
ब्लॉग: mycreation-ajnabi.blogspot.com
माँ मुझे क्यों बालिका बधू बना दिया
क्या में आँगन में खेलती अच्छी नहीं लगती थी
क्यों अपनी चिरिया को आँगन से उड़ा दिया
माँ हम तुम तो संगी सहेली थे, सुख दुःख में साथी थे
एक ही क्षण में कैसे मुझे पराया बना दिया
नए घर में न जिद कर सकती हूँ , न हँस सकती हूँ , न खेल सकती हूँ
क्यों मेरा बचपन छीन लिया
जब मुझको पढना था , कुछ आगे बढना था
बालिका बधू बनाकर क्यों मेरे सपनो पर विराम लगा दिया
- अंजान
ब्लॉग: mycreation-ajnabi.blogspot.com