कालिया बिना कुछ लिए वापस आ जाता है ,
बहुत निराश है ।
गब्बर : कितने आदमी थे
कालिया: पिछले2८-२९ साल से दो है यह कितनी बार बताए
गब्बर : और तुम सुअर के बच्चो तुमने क्या सोचा
कालिया : यही सोचा ख़ुद तो यही बैठा रहता है ,
यहाँ दो नाली पकडा के कहता है अनाज ले आओ,
जाके के देखो वोह रामगढ वोह पुराना नही है ठाकुर टेक्नोलॉजी ले आ है
ऐ के ४७ ले के बैठे है दोनों ,कभी जाके के देखो हेकडी निकल जायेगी।
गब्बर: अरे ओह संभा कितना इनाम राखी है हम पर
संभा :घंटा इनाम राखी है पिचले २९ सालो से ५०००० है ,
सोचा था जिस दिन ५० का ५० लाख होगा तुमको गोली मार के .....
लेकिन हुआ क्या recession ने ५०००० का ५००० कर दिया है अरे
तुम हमको अब फायर कर दो समझे
गब्बर: चुप हो जाओ तुम को पता है आज भी 'पचास पचास
कोस दूर गाओं में जब कोई बच्चा रोता है तो माँ कहती है सोजा गब्बर आ जायेगा
कालिया का सब्र टूथ जाता है पिचले २९ सालों से सुन रहा हूँ ,
अब ५ मीटर तक भी बच्चा नहीं रोता ,वैसे भी तुमने जय वीरू की
शादी नहीं होने दे बच्चे कहा से आयेंगे , वह बुददो की भीड़ जमा है ,
कोई बच्चा बच्चा नहीं रोता . अब तू बैठ के रो हम जा रहे है
recession है जब इनाम ५० लाख हो जाए तो भुलाना .