Tuesday, April 21, 2020

शोर

 प्यार में दिल टूटा भी करते है
मेरा भी टूट गया
दर्द इस बात का है
दिल के हर कोने में अंधेरा भी हो गया ।

किस मोड़ पर छोड़ गयी हो  मुझे
कोई रास्ता नज़र नहीं आता
मै भटका नहीं हूँ
लगता है मजनुओं जैसा हाल मेरा भी हो गया ।

एक शोर सा सुनाई देता है
लगता है कोई पुकारता है
पूछता हूँ तो लोग हँसते हैं
लगता है मुझे छोड़कर हर कोई बहरा भी हो गया।

क्या हक़ था तुमको
मेरे हिस्से की रोशनी बुझाने का
में तो सोचता ही रहा
और तुम्हारी जिंदगी में सवेरा भी हो गया ।