तेरी चाहत को छुपाने लगा हूं
न जाने क्यूँ लोगो से नज़रें चुराने लगा हूं
तेरी हर बात को भुलाने लगा हूँ
न जाने कब तेरा जिक्र झिड जाए
मैं तुझको बदनाम होने से बचाने लगा हूँ