कभी मुझसे तुम दूर नहीं जाना
मैं कसमे नहीं खाता
पर तुम्हे भूल नहीं पाता
मैं कुछ भी नहीं कहता
तुम यह न समझाना
तुम्हे प्यार नहीं करता
मैं कसमे नहीं खाता
पर तुम्हे भूल नहीं पाता
तेरी याद आने पर मैं
कब कब नहीं रोया
मुझे याद नहीं आता
मैं कसमे नहीं खाता
पर तुम्हे भूल नहीं पाता
मैं कसमे नहीं खाता
पर तुम्हे भूल नहीं पाता
मैं कुछ भी नहीं कहता
तुम यह न समझाना
तुम्हे प्यार नहीं करता
मैं कसमे नहीं खाता
पर तुम्हे भूल नहीं पाता
तेरी याद आने पर मैं
कब कब नहीं रोया
मुझे याद नहीं आता
मैं कसमे नहीं खाता
पर तुम्हे भूल नहीं पाता
No comments:
Post a Comment