तेरे यादों से में दिल लगाता हूँ
आज कल में धीमे धीमे मुस्कराता हूँ
दुनिया वालों से में यह राज़ छुपाता हूँ
आज कल में छुप छुप के मुस्कराता हूँ
तू जो मिल जाए कही
मैं नज़रें चुराता हूँ
दुनिया वालो से में यह राज़ छुपाता हूँ
आज कल मैं छुप छुप के शर्माता हूँ
सोचता हूँ तेरे बारे में
लब्जो में हर बात सजा लेता हूँ
दुनिया वालों से यह राज़ छुपता हूँ
आज कल मैं छुप छुप के गुनगुनाता हूँ
जिक्र तेरा छिड जाए तो
मैं महफ़िल छोड़ जाता हूँ
दुनिया वालो से में यह राज़ छुपाता हूँ
आज कल मैं छुप छुप के रोता हूँ
तेरे यादों से में दिल लगाता हूँ
आज कल में धीमे धीमे मुस्कराता हूँ
No comments:
Post a Comment