यह तेरी ही दीवानगी है की में पागल होता जा रहा हूँ
वरना रास्ते में आये पत्थरों को फूल न समझ लेता
जो चोट लगती तो तेरे लिए ग़ज़ल बन के निकलती
और उन अल्फाजो की गूंज दूर फलक तक जाती
जब तक तेरी आँखों से दो बूँद न झलक जाती
Wednesday, February 24, 2010
Tuesday, February 9, 2010
इतना प्यार करना है
इतना प्यार करना है
हर पल साथ रहे तू
इतना प्यार करना है
यू ही हंसती रहे तू
इतना प्यार करना है
आंख में आये न आंसू
इतना प्यार करना है
दिल मे तेरे अहसास हो मेरा
की तेरी आंख का आँशु बन जाऊ
इतना प्यार करना है
कांटो पर खुद सोके
तुझे फूलो की सेज पर सुलाना है
इतना प्यार करना है
तू जब भी मुझको पुकारे
तेरा दर्द लेके खुशियाँ दे जाऊ
इतना प्यार करना है
चल दोनों चाँद पर चल के रहते है
सितारों से तेरी मांग मै भर दूं
इतना प्यार करना है
हर पल साथ रहे तू
इतना प्यार करना है
इतना प्यार कर
हर पल साथ रहे तू
इतना प्यार करना है
यू ही हंसती रहे तू
इतना प्यार करना है
आंख में आये न आंसू
इतना प्यार करना है
दिल मे तेरे अहसास हो मेरा
की तेरी आंख का आँशु बन जाऊ
इतना प्यार करना है
कांटो पर खुद सोके
तुझे फूलो की सेज पर सुलाना है
इतना प्यार करना है
तू जब भी मुझको पुकारे
तेरा दर्द लेके खुशियाँ दे जाऊ
इतना प्यार करना है
चल दोनों चाँद पर चल के रहते है
सितारों से तेरी मांग मै भर दूं
इतना प्यार करना है
हर पल साथ रहे तू
इतना प्यार करना है
इतना प्यार कर
Sunday, February 7, 2010
यही कही पर
कल कल जो करती है नदियाँ,
लगता है तू हंसती है यही कही पर
महकी है जो हवाएं
लगता है तू साँसे ले रही है यही कही पर
सनसन जो करते है पत्ते
लगता है तेरी पायल झनकी है यही कही पर
दौड़ जाता हूँ मैं सुनकर नदिया की कलकल
महकी हवाओं से आये मुझे याद तेरी हरपाल
सुन कर पत्तो की सनसन में ढूँढू तुझको हर जगह पर
पर तू मुझको कही नज़र न आये ज़मी पर
सोचता हूँ कही यह सपना तो नहीं था
शायद तेरा अहसास तो कही था
वरना मैं पागलो की तरह न भागतादिन रात तेरी याद में न जागता
Friday, February 5, 2010
जाते हो तो जाओ
जाते हो तो जाओ
खुश रहना
पर मुझे इतना याद तो न आओ
देखते थे जब भी तुमको हम
आँखें रहते थे मलते
देखा था शायद पहली बार
ज़मी पर किसी परी को चलते
जाते हो तो जाओ
खुश रहना
पर मुझे इतना याद तो न आओ
देखेते थे चाँद को जब भी
उसको चिडाया करते थे
तुझसे हसी है मेरा महबूब
कहकर उसको इतराया करते थे
जाते हो तो जाओ
खुश रहना
पर मुझे इतना याद तो न आओ
जुल्फों का तेरे चहरे पर पर्दा
देखा है हमने जुल्फों के झरोके से
तेरा पलके झुकाकर शरमाना
हमसे नज़रें चुराना
जाते हो तो जाओ
खुश रहना
पर मुझे इतना याद तो न आओ
दिल रोज़ पहुँच जाता है
गली के उस मोड़ पर
जहाँ तू गयी है
अपनी यादें छोड़ कर
जाते हो तो जाओ
खुश रहना
पर मुझे इतना याद तो न आओ
खुश रहना
पर मुझे इतना याद तो न आओ
देखते थे जब भी तुमको हम
आँखें रहते थे मलते
देखा था शायद पहली बार
ज़मी पर किसी परी को चलते
जाते हो तो जाओ
खुश रहना
पर मुझे इतना याद तो न आओ
देखेते थे चाँद को जब भी
उसको चिडाया करते थे
तुझसे हसी है मेरा महबूब
कहकर उसको इतराया करते थे
जाते हो तो जाओ
खुश रहना
पर मुझे इतना याद तो न आओ
जुल्फों का तेरे चहरे पर पर्दा
देखा है हमने जुल्फों के झरोके से
तेरा पलके झुकाकर शरमाना
हमसे नज़रें चुराना
जाते हो तो जाओ
खुश रहना
पर मुझे इतना याद तो न आओ
दिल रोज़ पहुँच जाता है
गली के उस मोड़ पर
जहाँ तू गयी है
अपनी यादें छोड़ कर
जाते हो तो जाओ
खुश रहना
पर मुझे इतना याद तो न आओ
Subscribe to:
Posts (Atom)