Wednesday, July 29, 2009

रिसेसन



बाबा मेरा कल्याण नही हो रहा
घर वालो का भरण पोषण नही हो रहा है
बाबा सब्र कर हाथ दिखा
यह क्या भाग्य रेखा की जगह ,
रिसेसन की रेखा
जैसे ही देखा
बाबा ने सोचा दक्षिणा नही दे पायेगा
लेकिन बिना लिए भगा दिया ,
मेरा धंधा रिसेसन का शिकार हो जाएगा
सोचकर बाबा बोला
चल यह घड़ी उतार दे
लेकिन बाबा,
लेकिन परन्तु कुछ नही
उतार दे तेरा समय तो वैसे ही ख़राब चल रहा है
अब अपनी समस्या बता
क्या तेरे साथ है घटा
बाबा जब से फायर हुआ हूँ
जी मचल रहा है
मचलेगा क्यों नही
चैटिंग जो नही कर पा रहा है
नौकरी से ज्यादा कन्या का मिलन तड़पा रहा है
नही बाबा नौकरी का रास्ता दिखाऊ
बाबा बेवकूफ मेरी जगह किसी
एचआर की कन्या को हाथ दिखाओ
चैन अंगूठी बेचके उसके ऊपर खरचा कर आओ
यहाँ से जल्दी भाग जाओ
तथास्तु तथास्तु तथास्तु !